मध्य प्रदेश / राज्यपाल टंडन ने राष्ट्रपति को प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण को लेकर हो रहे कार्यों की जानकारी दी

 




राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्यपाल लालजी टंडन ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी और इस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों और चिकित्सा प्रबंधों के बारे में बताया। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं राज्यपाल ने आज अपने-अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर इस रोग पर नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा की। राज्यपाल टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना से बचाव के जो तरीके सुझाए गए हैं, उसमें प्रदेश के नागरिक सहयोग कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर लापरवाही बरतने वालों लोगों को नियंत्रित भी किया जा रहा है।



राज्यपाल टंडन ने बताया कि मध्यप्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को समय और परिस्थिति के अनुसार अपने स्तर पर कार्यवाही करने की छूट दी गयी है। सरकार के साथ-साथ रेडक्रास तथा अन्य धार्मिक और स्वयंसेवी संस्थायें भी अपने-अपने स्तर पर दवाई, भोजन आदि की व्यवस्था कर रही हैं। शासन ने बंद अस्पतालों को अधिग्रहीत कर वहाँ भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। उन्होंने बताया कि गांवों तक यह महामारी नहीं फैलने पाए, इसके लिये समस्त शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता लाने का दायित्व सौंपा गया है। विद्यार्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए प्रदेश के नागरिकों को जागरूक करने के कार्य में सहयोग लिया गया है। कॉन्फ्रेंसिंग में उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने देश के सभी नागरिकों से संकट की इस घड़ी में धैर्य, संयम और सहयोग की अपील की।