थोक बाजारों में सन्नाटा / 3 दिन और बंद रहे तो किराने की किल्लत; हनुमानगंज, जुमेराती और आसपास के क्षेत्र में ज्यादातर दुकानें नहीं खुली

राजधानी के थोक किराना बाजार यानी हनुमानगंज, जुमेराती और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को ज्यादातर दुकानें बंद ही रहीं। अभी तीन दिन यानी रविवार तक बाजार बंद रखने की घोषणा व्यापारियों ने की है ऐसे में शहर के अन्य बाजारों में दाल, चावल, तेल, शकर, आटा आदि की किल्लत हो सकती है।
भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) के प्रवक्ता विवेक साहू, कुंदन भुरानी, किशोर सचदेवा व अन्य व्यापारियों ने दोपहर में संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव से चर्चा की। इन व्यापारियों ने कहा कि बाजार खुलने पर भीड़ बढ़ती है। जिससे प्रशासन को व्यवस्था बनाने में दिक्कत होती है। व्यापारियों ने पास बनाने में आ रही दिक्कतों का भी हवाला दिया। एक पक्ष यह भी है कि लॉकडाउन के दौरान कालोनियों में दुकानें अपनी सुविधा से खुल रहीं हैं। लेकिन यह दुकानदार भी थोक बाजार से ही सामान लाते हैं। यदि अगले कुछ दिन और थोक दुकानें बंद रहीं तो शहर के बाजारों में किल्लत हो जाएगी। 



आज फिर बैठक ...
अनुपम अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का उद्देश्य शहर को और स्वयं को व परिवार को संक्रमण से बचाना है। वे शुक्रवार को सुबह बैठक करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे। इधर, दाल- चावल व्यापारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीराम वाधवानी ने कहा कि वे इस बंद के समर्थन में नहीं हैं। गुरुवार को भी उनके संगठन से जुड़े व्यापारियों ने दुकानें खोलींं।



नई व्यवस्था
व्यापारियों की दिक्कत को देखते हुए संभागायुक्त ने व्यवस्था में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। थोक व्यापारी अपने साधन से ग्राहक को पार्किंग तक सामान पहुंचाएंगे। जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए एसडीएम कार्रवाई करेंगे। करोंद थोक मंडी सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी



कंट्रोल दुकानें बंद : 447 कंट्रोल दुकानों को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि राशन की होम डिलेवरी की नई व्यवस्था बनाई जाएगी।


मास्टर प्लान : दावे- आपत्ति अब 30 तक
भोपाल मास्टर प्लान-2031 के ड्राफ्ट पर दावे-आपत्ति और सुझाव की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। ड्राफ्ट पर दावे-आपत्ति की अंतिम तारीख 5 अप्रैल तय थी। टीएंडसीपी की ज्वाइंट डायरेक्टर सुनीता सिंह ने बताया कि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दावे, आपत्ति लिए जाएंगे।



Popular posts
भोपाल / नए मरीज मिलने के बाद ऐशबाग व श्यामला हिल्स का एक किमी का दायरा सील, 1000 परिवारों का होगा सर्वे
भोपाल / लॉकडाउन के बीच भोपाल की छोटी झील पर पतंगबाजी करते दिखाई दिए युवक, एसएसपी बोले- कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Image
सफाई / परिवार का दावा, कनिका कपूर ने नहीं दिखाए नखरे, अस्पताल में परदे के पीछे कपड़े बदलने की बात पर जताई थी नाराजगी
वायरस से बचना / फैंस को जागरुक कर रही हैं हिना खान, सिखाया बाजार से लाए सामान को साफ करने का आसान तरीका